Posts

Showing posts from July, 2025

इश्क़ में किया तूने मुझे बर्बाद

Image
इश्क़ में किया तूने मुझे बर्बाद -------------------------------------- इश्क़ में किया तूने मुझे बर्बाद, फिर भी हम तुझे करते हैं याद। दुआ है तू सदा रहे आबाद, पूरी करें रब मन की हर मुराद। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

उस ख़ुदा के भी हैं अपने उसूल

Image
उस ख़ुदा के भी हैं अपने उसूल ---------------------------------------------- उस ख़ुदा के भी हैं अपने उसूल, इसलिए हर दुआ नहीं होती है क़ुबूल। जो रब के नहीं होता है मनोनुकूल, उसे वो क्षण भर में कर देता है निर्मूल। ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मेरी ख़ुदा से है ये फ़रियाद

Image
मेरी ख़ुदा से है ये फ़रियाद ----------------------------------------- मेरी ख़ुदा से है ये फ़रियाद, सदा रहे अपना देश आज़ाद, कुटुम्ब रहे सबका आबाद, ना हो किसी का किसी से विवाद। ----------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

भारतीय नारी की पहचान

Image
भारतीय नारी की पहचान ------------------------------------- भारतीय नारी की पहचान, तन पर साड़ी हो शोभायमान। गमों में भी बिखेरें मुस्कान, करें हर जन का सम्मान। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मोहब्बत है तुमसे अथाह

Image
मोहब्बत है तुमसे अथाह ------------------------------------ मोहब्बत है तुमसे अथाह, तुझे पाने की करती हूँ चाह। तुम ही हो मेरे हमराह, तेरे संग करुंगी जीवन निर्वाह। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

ख़ुदा सब पर नहीं होता है मेहरबान

Image
ख़ुदा सब पर नहीं होता है मेहरबान -------------------------------------------- ख़ुदा सब पर नहीं होता है मेहरबान, बनते काम में डाल देता है व्यवधान। तोड़ देता है लोगों के अरमान, ख़ाक में मिला देता है सम्मान। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ओ मेरे भोले, भोलेनाथ

Image
ओ मेरे भोले, भोलेनाथ  --------------------------------- ओ मेरे भोले, भोलेनाथ, तुम हो दीनों के दीनानाथ। मत करना तुम मुझे अनाथ, विनती है जोड़ती हूँ हाथ। श्रद्धा से झुकाती हूँ माथ, कृपा करो हे विश्वनाथ। --------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ना करो किसी का तुम अपमान

Image
ना करो किसी का तुम अपमान --------------------------------------------- ना करो किसी का तुम अपमान, ना डालो किसी के काम में व्यवधान। त्याग कर तुम अपना अभिमान, ज़िन्दगी जियो ससम्मान। --------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

दुआ है तुम छू लो आसमान

Image
दुआ है तुम छू लो आसमान  ----------------------------------- दुआ है तुम छू लो आसमान, भू पर रहो सदा कीर्तिमान। बाँटो सदा अपना सद्ज्ञान, चहुँ ओर बिखेरो तुम मुस्कान। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

भू पर है क्या कोई ऐसा वीर?

Image
भू पर है क्या कोई ऐसा वीर? ------------------------------------ भू पर है क्या कोई ऐसा वीर? जो हर ले मेरे मन की पीर। पोंछ सकें नैनों से बहते नीर, मिला दो मुझसे हे रघुवीर। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल