उस ख़ुदा के भी हैं अपने उसूल

उस ख़ुदा के भी हैं अपने उसूल
----------------------------------------------
उस ख़ुदा के भी हैं अपने उसूल,
इसलिए हर दुआ नहीं होती है क़ुबूल।
जो रब के नहीं होता है मनोनुकूल,
उसे वो क्षण भर में कर देता है निर्मूल।
----------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

मैं राह देखती खड़ी द्वार

दुआ है आप सदा मुस्कुराती रहो