Posts

Showing posts from October, 2025

अज्ञान के तिमिर का हो नाश

Image
अज्ञान के तिमिर का हो नाश ------------------------------------------- अज्ञान के तिमिर का हो नाश, चहुँओर फैले ज्ञान का प्रकाश। इस पर्व पर रहे ना कोई निराश,  आओ मिलकर हम सब करें प्रयास। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मुश्किलों से तुम मत घबराना

Image
मुश्किलों से तुम मत घबराना ------------------------------------ मुश्किलों से तुम मत घबराना, आत्मविश्वास से पग बढ़ाना। लक्ष्य से मत भटक जाना, सितारों सा सदा जगमगाना। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

दुःखों से ना हो तेरा सामना

Image
दुःखों से ना हो तेरा सामना ---------------------------------------------- दुआ है दुःखों से ना हो तेरा सामना, उम्र तेरी लम्बी हो यहीं है कामना। सुखमय जीवन बीते ओ मेरे साजना, चन्द्र देव कृपा बनाए रखना है प्रार्थना। ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इस ज़िन्दगी का ना है कोई ठिकाना

Image
इस ज़िन्दगी का ना है कोई ठिकाना ---------------------------------------------- इस ज़िन्दगी का ना है कोई ठिकाना,  मैं नहीं कहता ये कहता है ज़माना। सबको है यहाँ से एक दिन जाना,  यहीं रखा रह जाएगा तुम्हारा खजाना। मत किसी का दिल तुम दुखाना, सबसे सम्बन्ध रखो तुम दोस्ताना। ----------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

प्रिये तुम क्यों रहती हो विकल?

Image
प्रिये तुम क्यों रहती हो विकल? -------------------------------------- प्रिये तुम क्यों रहती हो विकल? हर समस्या का होता है हल। मुसीबतें जायेंगी एक दिन टल, इसलिए उदास ना हो एक पल। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल