दुःखों से ना हो तेरा सामना

दुःखों से ना हो तेरा सामना
----------------------------------------------
दुआ है दुःखों से ना हो तेरा सामना,
उम्र तेरी लम्बी हो यहीं है कामना।
सुखमय जीवन बीते ओ मेरे साजना,
चन्द्र देव कृपा बनाए रखना है प्रार्थना।
----------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

मैं राह देखती खड़ी द्वार

दुआ है आप सदा मुस्कुराती रहो