Posts

Showing posts from November, 2025

मेरे ख़्वाब थे कितने हसीन

Image
मेरे ख़्वाब थे कितने हसीन -------------------------------------- मेरे ख़्वाब थे कितने हसीन, सदा रहता था उनमें तल्लीन। पर वक्त ने लिया उनको छीन, अब ज़िन्दगी हो गयी उदासीन। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ना रहेगा हुस्न, ना रहेगी ये जवानी

Image
ना रहेगा हुस्न, ना रहेगी ये जवानी ------------------------------------------- ना रहेगा हुस्न, ना रहेगी ये जवानी, बीत जायेगी एक दिन ये ज़िन्दगानी।  ख़ुदा की जब तक रहेंगी मेहरबानी, तब तक कर लो यहाँ पर मेहमानी। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मेरी ख़ुदा से है ये फ़रियाद

Image
मेरी ख़ुदा से है ये फ़रियाद ---------------------------------- मेरी ख़ुदा से है ये फ़रियाद, नेक लोगों की बढ़े तादाद। मिटें जगत से आतंकवाद, मानवता सदा रहे जिन्दाबाद। ----------------------------------- मनोज कुमार अनमोल