मेरे ख़्वाब थे कितने हसीन

मेरे ख़्वाब थे कितने हसीन
--------------------------------------
मेरे ख़्वाब थे कितने हसीन,
सदा रहता था उनमें तल्लीन।
पर वक्त ने लिया उनको छीन,
अब ज़िन्दगी हो गयी उदासीन।
--------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

मैं राह देखती खड़ी द्वार

गुब्बारे