पानी भरने जाऊंगी

               पानी भरने जाऊंगी
-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-
अम्मा के संग मैं तो, पानी भरने जाऊंगी। 
दादी चाहे जो कर ले, मैं आज नहीं मानूंगी। 
अम्मा की अंगुली पकड़ कर, धीरे-धीरे जाऊंगी। 
पोखर तक का रास्ता, मैं तो जान हीं जाऊंगी। 
अम्मा से मटकी लेकर, जल ऊपर तक भर दूंगी। 
और फिर धीरे-धीरे चल कर, घर तो पहुंच ही लूंगी। 
इसी तरह मैं रोज-रोज जब, अम्मा के संग जाऊंगी।
एक रोज मैं खुद मटकी लेकर, पोखर पर जाऊंगी। 
पूरी मटकी न सही तो, आधी तो भर लाऊंगी।
-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×--×-×-×-×-×-×-×-×-×-
           मनोज कुमार अनमोल 
              रतापुर, रायबरेली 
                  उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

सरस्वती वंदना

हिन्दी पहेलियाँ