जलपरी
जलपरी
-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-
मैं हूं जलपरी, मैं हूं जलपरी।
आधी स्त्री, आधी शफरी,
बैठी हूं शैवालों की हरी दरी,
ये सरिता जीव-जंतु से बहुत भरी,
कूड़े की मत फेंको इसमें गठरी,
यह लघु मीन है मेरी संतरी,
निर्मल यौवन से मस्त भरी,
मैं हूं जलपरी, मैं हूं जलपरी।
-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-
मनोज कुमार अनमोल
रतापुर, रायबरेली
(उत्तर प्रदेश)
Comments
Post a Comment