शेर
शेर
******************
मैं जंगल का राजा शेर,
बड़े-बड़ों को कर दूं ढेर।
मुझसे है क्या कोई दिलेर?
जो मार सके जंगल में घेर।
जल्दी बोलो हो रही देर,
क्योंकि मुझे दिखा है एक अहेर।
************************
मनोज कुमार अनमोल
रतापुर, रायबरेली
(उत्तर प्रदेश)
Comments
Post a Comment