वृक्ष लगाओ

वृक्ष लगाओ
-------------------------------
वृक्ष लगाओ, फल खाओ,
सब्जी, फूल आदि पाओ।
वृक्ष हमारे आते कितने काम,
गर्मी में हम करते विश्राम।
वृक्ष हमें देते हैं लकड़ी,
जिनसे बनते दरवाजा, खिड़की।
वृक्ष हमें देते हैं शुद्ध वायु,
और इन्हीं से बदलती जलवायु।
जब हम होते कभी बीमार,
जड़ी-बूटी से होता उपचार।
वृक्ष प्रकृति की शान हैं,
हम लोगों की जान हैं।
वृक्षों पर ना चलाना फरसा,
क्योंकि वृक्ष कराते हैं वर्षा।
वृक्ष हमें क्या-क्या देते?
बदले में हमसे क्या लेते?
लोगों को यह बतलाना है,
एक वृक्ष जरूर लगाना है।
-------------------------------
मनोज कुमार अनमोल
रतापुर, रायबरेली 
उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

हिन्दी पहेलियाँ

सरस्वती वंदना