कल्लू मदारी

कल्लू मदारी
-----------------------------
कल्लू मदारी आया है, 
कल्लू मदारी आया है। 
बंदर और बंदरिया लेकर, 
आज नचाने आया है। 
कल्लू मदारी आया है, 
कल्लू मदारी आया है। 
कल्लू मदारी डमरू बजाए,
जोर-जोर से वह चिल्लाए। 
आओ प्यारे बच्चों आओ, 
नाच देखकर मन बहलाओ। 
डम-डम-डम-डम डमरू बाजे,
उछल कूद कर बंदर नाचे।
------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 
   रतापुर, रायबरेली 
       उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

सरस्वती वंदना

हिन्दी पहेलियाँ