बरसे पानी

बरसे पानी
---------------------------------------------------
रिमझिम-रिमझिम बरसे पानी,
छोटे बच्चों को हैरानी।
आता है कहाँ से पानी?
जरा बताओ मुझको नानी। 
नानी लगी उन्हें बतलाने, 
चित्र बनाकर उन्हें समझाने।
सूरज की किरणें जब धरती पर हैं आती, 
पानी को भाप बनाकर, ऊपर को उड़ जाती। 
वहीं भाप बादल बन जाती,
बादल बनकर जल बरसाती।
इतने में फिर बिजली कड़की, 
बंद किये सबने कान और खिड़की।
----------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल  
रतापुर, रायबरेली 
उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

सरस्वती वंदना

हिन्दी पहेलियाँ