चिन्टू और मैडम

चिन्टू और मैडम
----------------------------------------------------------
चिन्टू बोला मैडम से मुझको जीव विज्ञान पढ़ाओ,
खाद्य श्रृंखला के बारे में मुझको तुम समझाओ।
मैडम बोली चूहे का दुश्मन है साँप,
जिसको खाकर करता है वो साफ।
फिर मयूर, सर्प का करें शिकार,
और बनाता है उसको आहार।
चूहा है प्रथम उपभोक्ता, सर्प है द्वितीय,
द्वितीय को जो खा जाए, वो है उपभोक्ता तृतीय।
चिन्टू बेटा यही है खाद्य श्रृंखला का सार,
एक जीव दूसरे जीव को खाते हैं जो मार।
चिन्टू बोला मैडम जी ये बात मुझे नहीं पचती, 
आपकी खाद्य श्रृंखला एक जगह नहीं जँचती।
शिवजी के परिवार में ये तीनों जीव तो रहते हैं,
फिर ये एक दूसरे को क्यों नहीं चट करते हैं?
---------------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 
रतापुर, रायबरेली 
उत्तर प्रदेश


Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

हिन्दी पहेलियाँ

सरस्वती वंदना