बिटिया रानी

बिटिया रानी
-----------------------------------------
नन्हीं प्यारी बिटिया रानी,
दिनभर करती है शैतानी।
जिद करती है सुनाओ कहानी,
खेला करती दिनभर पानी।
आँगन में जब चिड़िया आती,
दौड़-दौड़ कर उन्हें उड़ाती।
आईने के जब सामने आती,
मुँह बनाकर खुद को चिढ़ाती।
चिप्स, कुरकुरे दिन-भर खाती,
टॉफी, चॉकलेट है इसको भाती।
दूध गिलास को नहीं हाथ लगाती,
जब डाँटो तो भू पर लोट जाती।
-------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 
रतापुर, रायबरेली 
उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

सरस्वती वंदना

हिन्दी पहेलियाँ