प्यारा भारत देश हमारा
प्यारा भारत देश हमारा
--------------------------------------------
सबसे सुंदर सबसे न्यारा,
प्यारा भारत देश हमारा।
दिक् उत्तर में तुंग हिमालय,
अरि से रक्षा करता है।
फौलादी अपना सीना ताने,
प्रतिपल वारों को सहता है।
दक्षिण में हिंद महासागर,
लहरा-लहरा कर बहता है।
आसमान में नीरद बनकर,
भू पर वर्षा करता है।
यह राम, बुद्ध, नानक की धरती,
जहाँ गंगा, यमुना कल-कल बहती।
विभिन्न तरह की यहाँ फसले उगती,
जो जन-जन के उदरों को भरती।
प्रेम, उदारता, दया भावना,
यहाँ लोगों के दिल में बसती।
ईर्ष्या, द्वेष, झूठ, कपट से,
सदा आत्मा जिनकी डरती।
यहाँ भिन्न-भिन्न है भाषा बोली,
भिन्न-भिन्न है जाति धर्म।
इसके वासी भोले-भाले,
जो करते हैं सत्कर्म।
आओ देश का हम मान बढ़ाएँ,
विश्व में इसको उच्च उठाएँ।
प्रेम से इसको शीश झुकाएँ,
एक साथ सब मिलकर गाएँ।
सबसे सुंदर सबसे न्यारा,
प्यारा भारत देश हमारा।
--------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल
रतापुर, रायबरेली
उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment