हिन्दी पहेलियाँ

हिन्दी पहेलियाँ
-----------------------------------------------------------------
पहेली - 1
------------------------------
कौन कवि थे ऐसे नागर?
जो भरते गागर में सागर। 
रचना थी जिनकी सतसई,
जयसिंह के थे राजकवि।
 ------------------------------

          उत्तर -  बिहारीलाल

पहेली - 2
----------------------------------
कौन कृष्ण को प्रियतम मान, 
पद बनाकर करती गान? 
राणा से होकर परेशान, 
द्वारका को किया प्रस्थान।
----------------------------------

         उत्तर  -  मीराबाई 

पहेली - 3
--------------------‐------------------------
कौन कवि थे निर्गुण संत? 
मगहर में हुआ जिनका अंत। 
विरोधी थे पाखण्डों के जीवन पर्यंत,
बोलो नाम उनका तुरंत।
‐--------------------------------------------

          उत्तर  -  कबीरदास

पहेली - 4
‐---------------------------------
एक कवि था एक नयना,
अवधी में करता रचना।
निर्गुण प्रेम की करें साधना, 
बूझो नाम करूँ सराहना।
-----------------------------------
           उत्तर  -  मलिक मुहम्मद जायसी 

पहेली  - 5
‐---------------------------------------
जन्म से थे जिनके 32 दाँत, 
राम भक्ति में थे विख्यात। 
मानस की जिन्होंने दी सौग़ात, 
उनका नाम तुम्हें क्या ज्ञात?
-----------------------------------------
           उत्तर  - तुलसीदास 

पहेली - 6
---------------------------------
कौन कवि थे दृष्टिहीन? 
कृष्ण भक्ति में थे लीन, 
ग्रंथ थे जिनमें मुख्य तीन, 
जो न जाने बुद्धिहीन।
----------------------------------

          उत्तर  - सूरदास 

---‐------------------------------------------------------------------


                  💥  मनोज कुमार अनमोल 💥







Comments

Popular posts from this blog

अकेले हम, अकेले तुम

सरस्वती वंदना