Posts

Showing posts from May, 2024

शायरी

Image
शायरी  --------------------------------------------------------- तू दरिया के उस पार है मैं दरिया के इस पार, दूरबीन से कर रहा प्रिये तेरा दीदार, कैसे आऊँ मैं मिलने थोड़ा करो विचार। ज़ालिमों ने काट कर डाल दिये बिजली के तार। --------------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  ----------------------------------------------- मुझे उनसे नहीं है कोई शिकायत,  जब रब ने नसीब में नहीं लिखी चाहत।  टूटे दिल को कैसे मिलेगी राहत? ऐ ख़ुदा तू ही कर कोई इनायत। ----------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  -------------------------------------------------- आपकी सादगी के दीवाने हैं लोग, स्वस्थ रहो हमेशा, रहो तुम निरोग। मिलता रहे सभी को आपका सहयोग, प्रिय जनों से आपका ना कभी हो वियोग।  -------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  -------------------------------------------------- ऐ ख़ुदा इश्क़ में इतना ना तड़पाया कर, मिलाकर महबूब से ना बिछड़ाया कर। तुझे तेरी रहमतो का, ऐ ख़ुदा है वास्ता, उनसे मिलाने का तू ही दिखा कोई रास्ता। -------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  ----------------------------------------------------- उम्र गुजर रही है याद में तेरी, छटपटाती है आत्मा दिन-रात मेरी। अब ना करो प्रियतम आने में देरी, जहर खाकर कूद ना जाऊँ मैं अपनी मुँडेरी। ----------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  ------------------------------------------------- तुम्हारे बिना जिन्दगी बेहाल है,  सोते जागते बस तेरा ही ख़याल है।  तुझे न पाने का आज भी मलाल है, अब तो जिन्दगी बस दुःखों का जंजाल है। --------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

पिता

Image
           पिता  ------------------------------------------------------------ पिता का ऊँचा दर्जा है आसमान से, धर्मराज ने बताया था यक्ष को इत्मीनान से। पिता बचाता है संतान को हर मुश्किल तूफान से, शास्त्रों में उसकी तुलना की गई है भगवान से। ------------------------------------------------------------           मनोज कुमार अनमोल              रतापुर, रायबरेली