तू बड़ी है ख़ुशमिज़ाज (कविता)
तू बड़ी है ख़ुशमिज़ाज
-------------------------------------तू बड़ी है ख़ुशमिज़ाज,
सबका करती तू लिहाज़।
ना होती किसी से तू नाराज़,
मधुर निकलते हैं अल्फ़ाज़,
घर का करती कामकाज।
तुझसे ख़ुश है घर-समाज।
------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल
Comments
Post a Comment