ऐ मनुज तू न कर ऐसे काम

ऐ मनुज तू न कर ऐसे काम
------------------------------------
ऐ मनुज तू न कर ऐसे काम,
जिनका हो बुरा परिणाम।
और तू हो जाएं बदनाम,
अतः अपने ऊपर लगा लगाम।
-------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

मैं राह देखती खड़ी द्वार

दुआ है आप सदा मुस्कुराती रहो