लगा दूँ तेरे गुलाल

लगा दूँ तेरे गुलाल
--------------------------------------------------
सोचता हूँ लगा दूँ तेरे गुलाल,
और गुलाबी गालों को कर दूँ लाल।
पर डरता हूँ कहीं कोई हो ना जाएं बवाल,
इसलिए इस सोच को देता हूँ अभी टाल।
-------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

लिखूंगा एक दिन इश्क़ पर किताब

सरस्वती वंदना