ना लगाओ मुझ पर कोई इल्ज़ाम

ना लगाओ मुझ पर कोई इल्ज़ाम
-------------------------------------------------
ना लगाओ मुझ पर कोई इल्ज़ाम, 
मैंने अपनी ज़िन्दगी कर दी है तेरे नाम।
अब तो मैं हो गई हूँ आपकी गुलाम, 
ऐसा मैं ऐलान करती हूँ आज खुलेआम।
-------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

लिखूंगा एक दिन इश्क़ पर किताब

सरस्वती वंदना