जो देख ले तुझे एक बार

जो देख ले तुझे एक बार
-------------------------------------
जो देख ले तुझे एक बार,
हो जाए तेरा तलबगार।
प्यार से अगर दे तू पुचकार,
सौंप दें वो अपना सर्वाधिकार।
-------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

मैं राह देखती खड़ी द्वार

मैं सुर, तू संगीत

ठण्ड लग रही हैl