जो गए हैं मन से उतर

जो गए हैं मन से उतर
------------------------------------------
जो गए हैं मन से उतर,
नज़र ना पड़ेगी उन पर।
सामने खड़े हो चाहे सज सँवर कर,
ना देखेंगे हम उसे मुड़कर।
------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

मैं राह देखती खड़ी द्वार

मैं सुर, तू संगीत

ठण्ड लग रही हैl