Posts

क्या तुम्हें कभी आता है मेरा ख़्याल?

Image
क्या तुम्हें कभी आता है मेरा ख़्याल? ----------------------------------------------------- कभी मिलो तो जुबां पर रहेगा एक ही सवाल, क्या तुम्हें कभी आता है मेरा ख़्याल? क्या ज़िन्दगी है तुम्हारी खुशहाल? या मेरी तरह भी है तुम्हारी बदहाल। ----------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ना दिखाओ तुम अपने किसी को ज़ख्म

Image
ना दिखाओ तुम अपने किसी को ज़ख्म ------------------------------------------------ ना दिखाओ तुम अपने किसी को ज़ख्म, नमक लगा देगी दुनिया है बेरहम। मित्र बनेंगे आपके सभी परम, जरूरत पर ना निकलेगी जेब से रक़म। लोग हो रहे हैं पापी और अधम। सोच समझ कर राह में बढ़ाना कदम। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

हे दीनों के दीनदयाल

Image
हे दीनों के दीनदयाल -------------------------------- हे दीनों के दीनदयाल, हे मुरलीधर, नन्द गोपाल। माखन, मिश्री लेकर थाल, बैठी राधा है बेहाल। दर्शन दो उसको तत्काल, कष्ट हरो, करो निहाल। -------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

कितनी ख़ूबसूरत है तेरी ये तस्वीर

Image
कितनी ख़ूबसूरत है तेरी ये तस्वीर ------------------------------------------- कितनी ख़ूबसूरत है तेरी ये तस्वीर, कौन है वो रांझा जिसकी है तू हीर? जानने को मैं हूँ बेहद अधीर, देखकर रोमांचित हो रहा शरीर। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ना करो मुझे नज़र अंदाज़

Image
ना करो मुझे नज़र अंदाज़ -------------------------------------- ना करो मुझे नज़र अंदाज़, मुझे पता है तुम हो नाराज़। छोड़ कर अपना तुनकमिजाज, प्रेम के बोल दो, दो अल्फ़ाज़। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

गुज़र रही है उमर

Image
गुज़र रही है उमर  ------------------------------------- गुज़र रही है उमर, झुक रही है कमर। कमजोर हो रही नज़र, सूख रहें हैं अधर। कम्पित हैं मुख के स्वर, बुद्धि भी अब ना रही प्रखर। हाय बुढ़ापे का ये असर, कट रहा ज़िन्दगी का ये सफ़र। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इश्क़ में किया तूने मुझे बर्बाद

Image
इश्क़ में किया तूने मुझे बर्बाद -------------------------------------- इश्क़ में किया तूने मुझे बर्बाद, फिर भी हम तुझे करते हैं याद। दुआ है तू सदा रहे आबाद, पूरी करें रब मन की हर मुराद। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल