Posts

प्रिये तुम क्यों रहती हो विकल?

Image
प्रिये तुम क्यों रहती हो विकल? -------------------------------------- प्रिये तुम क्यों रहती हो विकल? हर समस्या का होता है हल। मुसीबतें जायेंगी एक दिन टल, इसलिए उदास ना हो एक पल। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

लगाकर उसने मुझ पर इल्ज़ाम

Image
लगाकर उसने मुझ पर इल्ज़ाम --------------------------------------------- लगाकर उसने मुझ पर इल्ज़ाम,  मेरे इश्क़ का कर दिया कत्लेआम।  किस जन्म का लिया उसने इन्तक़ाम? बदनाम कर गयी मुझे सरेआम। --------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर

Image
चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर ------------------------------------------ अरमानों का मेरे गला घोट कर, ख़्वाबों के घरौंदे को मेरे तोड़ कर। प्यार भरे दिल में खंजर भोंक कर, चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

हे जगदम्बा, हे जग जननी

Image
हे जगदम्बा, हे जग जननी  ----------------------------------- हे जगदम्बा, हे जग जननी, तुम ही हो विघ्नों की हरनी। हे सत्य स्वरुपा, असुर मर्दनी, दूर करो दु:खों की रजनी। ----------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

एक दिन बन्द हो जायेगी साँस

Image
एक दिन बन्द हो जायेगी साँस ----------------------------------------- एक दिन बन्द हो जायेगी साँस,  पहनाया जायेगा सफेद लिबास। रुदन होगा, नहीं होगा हास। शोक करेंगे जो तुम्हारे होगें ख़ास। ----------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

बेवफ़ाई का देकर ख़िताब

Image
बेवफ़ाई का देकर ख़िताब ------------------------------------ बेवफ़ाई का देकर ख़िताब, मुँह मोड़ कर चले गये जनाब। मैं उन्हें क्या देती जवाब? रात को ये देखा था ख़्वाब। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

जो मुझे लगते थे नायाब

Image
जो मुझे लगते थे नायाब -------------------------------------------- जो मुझे लगते थे नायाब, दिल था जिसके लिए बेताब। रात-दिन जिसके देखता था ख़्वाब, पिलाया उन्होंने मुझे पानी में तेजाब। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल