शिवरात्रि
शिवरात्रि
-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-
पिया जिन्होंने था गरल,
भोले-भाले और सरल।
जो रहते कैलाश शिखर,
खाली झोली देते भर।
हर जन का दु:ख लेते हर,
हे फणधर, हे जगदीश्वर।
कृपा करो, हे प्रभु महेश्वर,
जयकारों से गूंजे भू-अंबर।
-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-
मनोज कुमार अनमोल
Comments
Post a Comment