राम नाम सुखदाई

राम नाम सुखदाई ------------------------------------- प्रभु राम नाम सुखदाई, सुमिरन कर लो भाई। जिनके अंदर थी सच्चाई, सागर जैसी थी गहराई। प्रेम, उदारता जिनके मन में समाई, जो करते थे सब की भलाई। हर लेंगे जीवन की कठिनाई, सुमिरन कर लो भाई। जय-जय-जय राम गोसाईं।। -----------------------‐‐------------ मनोज कुमार अनमोल रतापुर, रायबरेली उत्तर प्रदेश