तेरी चाहत का चटक रंग
तेरी चाहत का चटक रंग
-----------------------------------------
चढ़ा है तेरी चाहत का चटक रंग,
प्रेम से भीगा है मेरा अंग-अंग।
पर अफ़सोस तू नहीं है मेरे संग,
तुझसे होता नहीं है मेरा मोह भंग।
-----------------------------------------
Comments
Post a Comment