अगर तुम मुझे लो निहार

अगर तुम मुझे लो निहार
---------------------------------------------------
पल भर के लिए अगर तुम मुझे लो निहार,
ख़ुदा क़सम चेहरे पर आ जाए निखार।
छाया है तेरे इश्क़ का मुझ पर खुमार,
कभी आ जाओ मिलने ओ मेरे दिलदार।
---------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

मैं राह देखती खड़ी द्वार

दुआ है आप सदा मुस्कुराती रहो