जल रही है विरह की आग

जल रही है विरह की आग
------------------------------------------
जल रही है विरह की आग,
खोजती हूँ मैं लेकर चिराग।
तुम छाए थे मेरे दिलो-दिमाग,
माना था तुझे अपना सुहाग‌।
करती थी मैं तुमसे अनुराग,
फिर क्यों किया तूने मेरा परित्याग?
------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

मैं राह देखती खड़ी द्वार

दुआ है आप सदा मुस्कुराती रहो