तेरे इन्तज़ार में हमने उम्र दी गुजार

तेरे इन्तज़ार में हमने उम्र दी गुजार
--------------------------------------------
तेरे इन्तज़ार में हमने उम्र दी गुजार,
क्योंकि मुझे तुमसे इश्क़ था बेशुमार।
पर तुझे ना था मुझ पर ऐतबार, 
किए वादों पर ना रही तू बरकरार।
--------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

लिखूंगा एक दिन इश्क़ पर किताब

सरस्वती वंदना