ना दिखाओ तुम अपने किसी को ज़ख्म
ना दिखाओ तुम अपने किसी को ज़ख्म
------------------------------------------------
ना दिखाओ तुम अपने किसी को ज़ख्म,
नमक लगा देगी दुनिया है बेरहम।
मित्र बनेंगे आपके सभी परम,
जरूरत पर ना निकलेगी जेब से रक़म।
लोग हो रहे हैं पापी और अधम।
सोच समझ कर राह में बढ़ाना कदम।
------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल
Comments
Post a Comment