चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर

चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर
------------------------------------------
अरमानों का मेरे गला घोट कर,
ख़्वाबों के घरौंदे को मेरे तोड़ कर।
प्यार भरे दिल में खंजर भोंक कर,
चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर।
-------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

अपना भारत देश महान

जब चाँद ने किया मेरे चाँद का दीदार

सरस्वती वंदना