इस दुनियाँ में हैं सब मतलब के यार

इस दुनियाँ में हैं सब मतलब के यार
------------------------------------------------
इस दुनियाँ में हैं सब मतलब के यार,
कोई नहीं करता किसी से बेवजह प्यार।
अपकारी लोगों की है भू पर भरमार,
ना करना दोस्तों तुम किसी पर ऐतबार।
------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

मैं राह देखती खड़ी द्वार

गौरैया प्यारी

ठण्ड लग रही हैl