ऐ दोस्त मुझे है तेरी प्रतिपल परवाह
ऐ दोस्त मुझे है तेरी प्रतिपल परवाह
----------------------------------------------
ऐ दोस्त मुझे है तेरी प्रतिपल परवाह,
दर्द तुम्हें होता है तो निकलती है आह।
प्रगति पथ पर तू बढ़े यहीं है चाह,
सुखों से सदा हो तेरा जीवन निर्वाह।
----------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल
Comments
Post a Comment