ना करो तुम मुझे यूँ ही बदनाम

ना करो तुम मुझे यूँ ही बदनाम
------------------------------------------------
ना करो तुम मुझे यूँ ही बदनाम,
लगाओ ना तुम मुझ पर इल्ज़ाम।
जी लूंगा मैं अपनी ज़िन्दगी गुमनाम,
पर दिल से यादे मिटा ना सकूंगा तमाम।
------------------------------------------------
मनोज कुमार अनमोल 

Comments

Popular posts from this blog

मैं राह देखती खड़ी द्वार

गौरैया प्यारी

ठण्ड लग रही हैl