Posts

Showing posts from September, 2025

लगाकर उसने मुझ पर इल्ज़ाम

Image
लगाकर उसने मुझ पर इल्ज़ाम --------------------------------------------- लगाकर उसने मुझ पर इल्ज़ाम,  मेरे इश्क़ का कर दिया कत्लेआम।  किस जन्म का लिया उसने इन्तक़ाम? बदनाम कर गयी मुझे सरेआम। --------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर

Image
चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर ------------------------------------------ अरमानों का मेरे गला घोट कर, ख़्वाबों के घरौंदे को मेरे तोड़ कर। प्यार भरे दिल में खंजर भोंक कर, चले गए वो मुझे तड़पता छोड़ कर। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

हे जगदम्बा, हे जग जननी

Image
हे जगदम्बा, हे जग जननी  ----------------------------------- हे जगदम्बा, हे जग जननी, तुम ही हो विघ्नों की हरनी। हे सत्य स्वरुपा, असुर मर्दनी, दूर करो दु:खों की रजनी। ----------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

एक दिन बन्द हो जायेगी साँस

Image
एक दिन बन्द हो जायेगी साँस ----------------------------------------- एक दिन बन्द हो जायेगी साँस,  पहनाया जायेगा सफेद लिबास। रुदन होगा, नहीं होगा हास। शोक करेंगे जो तुम्हारे होगें ख़ास। ----------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

बेवफ़ाई का देकर ख़िताब

Image
बेवफ़ाई का देकर ख़िताब ------------------------------------ बेवफ़ाई का देकर ख़िताब, मुँह मोड़ कर चले गये जनाब। मैं उन्हें क्या देती जवाब? रात को ये देखा था ख़्वाब। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

जो मुझे लगते थे नायाब

Image
जो मुझे लगते थे नायाब -------------------------------------------- जो मुझे लगते थे नायाब, दिल था जिसके लिए बेताब। रात-दिन जिसके देखता था ख़्वाब, पिलाया उन्होंने मुझे पानी में तेजाब। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

आज लिखूंगा उस पर गीत...

Image
आज लिखूंगा उस पर गीत... -------------------------------------------- गुजर गया जो मेरा अतीत, आज लिखूंगा उस पर गीत... कौन-कौन थे मेरे मीत? किससे थी मेरी प्रीत? किससे हारा, किससे जीत? दु:ख के दिन कैसे हुए व्यतीत? कौन कार्य लगते थे पुनीत?  क्या सोच के होता था मन भयभीत? आज लिखूंगा उस पर गीत... --------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

स्वप्न होते हैं वहीं साकार

Image
स्वप्न होते हैं वहीं साकार --------------------------------------------- स्वप्न होते हैं वहीं साकार, प्रयास हो जिसके लिए धुआँधार। अड़चनें तो राह में आएंगी हजार, पर पग बढ़ाते रहना मत मानना हार। --------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

निकली वो बेवफ़ा मेरे घर की राह से

Image
निकली वो बेवफ़ा मेरे घर की राह से --------------------------------------------------- निकली वो बेवफ़ा मेरे घर की राह से,  जानना चाहती थी कैसा हूँ? ताक झाँक से। जला हूँ कि नहीं उसकी विरह की आग से, मोहभंग हुआ है कि नहीं उसकी चाह से। --------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

अश्क के मोती, ना गिराओ याद में

Image
अश्क के मोती, ना गिराओ याद में ------------------------------------------------ अश्क के मोती, ना गिराओ याद में, रोक लो, ना बहने दो उन्माद में। बेवफ़ा लोग हैं, जग में बड़ी तादाद में, तड़प कर मरने को, छोड़ देते विषाद में। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल