Posts

Showing posts from January, 2026

तड़पकर एक दिन निकल जायेगी जान

Image
तड़पकर एक दिन निकल जायेगी जान ------------------------------------------------ तड़पकर एक दिन निकल जायेगी जान, मोहब्बत भरा दिल हो जायेगा बेजान। इसलिए हे सखी तू कहना मान, लगा प्रभु जी मेें तू अपना ध्यान। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

मुझे थी जिसकी तलाश

Image
मुझे थी जिसकी तलाश -------------------------------------------------- मुझे थी जिसकी तलाश... आज गटर में मिली उसकी लाश, सुना था बड़ा हो गया था अय्याश, अपने हाथों से किया अपना विनाश, ख़ामोश है धरती और आकाश, मन मेरा भी है बड़ा हताश, बेवफाई से पहले समझा देती उसे काश... -------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

चाहती है हर औरत

Image
चाहती है हर औरत --------------------------------------- चाहती है हर औरत... मिले उसे शोहरत, सदा रहे धन-दौलत, हाथ ना फैलाने की आए नौबत, पर ये सम्भव है सिर्फ ...  कर्म या ख़्वाब के बदौलत। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

अपने ख़ुदा पर रखो यक़ीन

Image
अपने ख़ुदा पर रखो यक़ीन ------------------------------------ अपने ख़ुदा पर रखो यक़ीन, ज़िन्दगी होगी तुम्हारी हसीन। ना भाग्य के रहो तुम अधीन, कर्म करो सदा होकर तल्लीन। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

सोचता हूँ बनाकर टाँग दूँ तेरी तस्वीर

Image
सोचता हूँ बनाकर टाँग दूँ तेरी तस्वीर ---------------------------------------------- सोचता हूँ बनाकर टाँग दूँ तेरी तस्वीर, तुझ बेवफ़ा को जाने हर राहगीर। पर रोक लेता है मुझे मेरा ज़मीर, कहीं बह ना जाएं तेरे मृग नैनों से नीर। ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

बुझ ना जाए तेरी यादों का चिराग़

Image
बुझ ना जाए तेरी यादों का चिराग़ -------------------------------------------- बुझ ना जाए तेरी यादों का चिराग़, ख़ामोश ना हो जाएं ये मेरे अल्फाज़। विरह की वेदना सताती है सरताज, अविलम्ब आना तुम देना आवाज़। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल