Posts

Showing posts from July, 2024

कृपा करो हे त्रिपुरारी

Image
कृपा करो हे त्रिपुरारी ------------------------------------ हे शिव शंकर, हे त्रिपुरारी,  हर लो मेरी विपदा सारी। ना भटकूँ मैं मारी-मारी, हाथ जोड़ विनती है हमारी। जय-जय बाघम्बर धारी, कृपा करो हे त्रिपुरारी। ----------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

उदास है दोस्तों मेरी तस्वीर

Image
उदास है दोस्तों मेरी तस्वीर ---------------------------------------------- ऐ ख़ुदा! कैसी बनाई है मेरी तक़दीर? देते हैं अपने ज़ख्म उठती है पीर। निशि-वासर नैनों से बहता है नीर, इसलिए उदास है दोस्तों मेरी तस्वीर। ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

कभी आना तुम मेरे पास

Image
कभी आना तुम मेरे पास --------------------------------------- पहन कर सुन्दर लिबास,  कभी आना तुम मेरे पास। इंतजार करेगा तुम्हारा देवदास, मिलकर करेंगे हास-परिहास। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मन है मेरा बड़ा उदास

Image
मन है मेरा बड़ा उदास -------------------------------- बीत गया मधुमास,  ना आए तुम मेरे पास। कुछ ना आता मुझको रास, मन है मेरा बड़ा उदास। --------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

बताओ कैसा है तुम्हारा मिज़ाज?

Image
बताओ कैसा है तुम्हारा मिज़ाज? --------------------------------------------------- बताओ कैसा है तुम्हारा मिज़ाज? कहीं दर्द हो तो कर दूँ इलाज। जवानी में दिखते हो उम्र दराज़, दफ़न किए हो सीने में कितने राज़? बदला-बदला सा लग रहा तुम्हारा अंदाज़, मेरी बातों से प्रिय मत होना नाराज़। --------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

प्रफुल्लित रहे सदा आपका मन

Image
प्रफुल्लित रहे सदा आपका मन ------------------------------------------- प्रफुल्लित रहे सदा आपका मन, जीवन में बना रहे सुख, चैन, अमन। ना हो किसी से आपकी अनबन, प्रशंसा करें आपकी हर जन। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

कितना ख़ूबसूरत है नज़ारा?

Image
 कितना ख़ूबसूरत है नज़ारा? ------------------------------------------------ प्रकृति का कितना ख़ूबसूरत है नज़ारा? आँखों में बसा लूँ लगता है इतना प्यारा, ख़ुदा ने अपने हाथों से है इसे सँवारा। फिर आऊँगा देखने मैं यहाँ दोबारा। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

बीतेगी अंधेरी रात

Image
बीतेगी अंधेरी रात ---------------------------- बीतेगी अंधेरी रात,   बदलेंगे मेरे हालात। रब मुझे देंगे सौग़ात, प्रेम की करेंगे बरसात। ---------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मत रहा करो गुमसुम उदास (शायरी)

Image
मत रहा करो गुमसुम उदास (शायरी) --------------------------------------- मत रहा करो गुमसुम उदास, ना हो अपनी ज़िंदगी से हताश। एक दिन रचोगी तुम इतिहास, बनाए रखो अपना आत्मविश्वास। ---------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

आओ सड़क पर धान लगाएं (कविता)

Image
आओ सड़क पर धान लगाएं (कविता) -------------------------------------- आओ सड़क पर धान लगाएं, कुम्भकर्णी प्रशासन को जगाएं। आओ सुर में सुर मिलाएं, अपना विरोध दर्ज़ कराएं। कदम तुम्हारे ना डगमगाएं, धरना देकर सबको चेताएं।  -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तू रचना है अनमोल

Image
तू रचना है अनमोल  ------------------------------------ तू रचना है अनमोल, सबसे रखती मेलजोल, कभी ना करती टालमटोल, गुस्सा रहता है कंट्रोल, मीठे-मीठे तेरे बोल। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

तुम ना हो किसी से कम (शायरी)

Image
तुम ना हो किसी से कम (शायरी) ---------------------------------------------- त्याग कर तुम अपना अहम् , प्रगति पथ पर बढ़ाती रहो कदम। तुम ना हो किसी से कम, निरन्तर करो तुम उद्यम। ज़िन्दगी में तो आते रहेंगे ग़म, संघर्ष करो तब तक, जब तक है दम। ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

जी लो ज़िंदगी बिंदास (शायरी)

Image
जी लो ज़िंदगी बिंदास (शायरी) -------------------------------------- आओ जी लो ज़िंदगी बिंदास, जो भाग्य में होगा आएगा पास। अपने रब पर रखो विश्वास, वो ना होने देगा तुम्हें उदास। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तेरा हुस्न है लाजवाब (शायरी)

Image
तेरा हुस्न है लाजवाब (शायरी) ------------------------------------- तेरा हुस्न है लाजवाब, देख कर दिल होता है बेताब। तू हक़ीक़त है या ख़्वाब, तू रब की कृति है नायाब। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तेरी शोभा रहे बरक़रार (शायरी)

Image
तेरी शोभा रहे बरक़रार (शायरी) ------------------------------------------ तेरी शोभा रहे बरक़रार, लुटाता रहूँ मैं अपना प्यार। ना हो हमारी तुम्हारी तकरार, एक दूजे के बिना हम रहे बेक़रार। ------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

आज दिल है बड़ा बेचैन (शायरी)

Image
आज दिल है बड़ा बेचैन (शायरी) ------------------------------------- आज दिल है बड़ा बेचैन, रुआँसे से है मेरे नैन। छीन कर ले गया वो मेरा चैन, अब कैसे कटेगी मेरी रैन? ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तेरा चेहरा है कितना मासूम (शायरी)

Image
तेरा चेहरा है कितना मासूम (शायरी) ------------------------------------------- तेरा चेहरा है कितना मासूम? क्या प्रिये तुझे है खुद मालूम? मन करता है तेरे होठों को लू चूम, आओ कहीं आते हैं हम दोनों घूम। ----------------‐-------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मैं ना आऊं उसको याद (शायरी)

Image
मैं ना आऊं उसको याद (शायरी) -------‐----------------------------- या ख़ुदा सुन लो मेरी फ़रियाद, मैं ना आऊं उसको याद। पूरी करना उसकी हर मुराद, उससे ना हो मेरा कोई विवाद। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मत समझना मुमताज (शायरी)

Image
मत समझना मुमताज (शायरी) ----------------------------------------  सिर पर रखकर ताज,  कहाँ घूमने चली आज? अपने हुस्न पर मत करना नाज़, मत समझना अपने को मुमताज। ----------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ये हुस्न, ये शबाब (शायरी

Image
ये हुस्न, ये शबाब (शायरी) ----------------------------------- ये हुस्न, ये शबाब, जो लगता लाजवाब। सदा ना रहेगा जनाब, एक दिन हो जाएगा खराब। इसलिए मत हो बेताब,  और ना देखना इसके ख़्वाब।  ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

आई हूँ परदेश (शायरी)

Image
आई हूँ परदेश (शायरी) ----------------------------------------- अपने रुपयों का करने निवेश,  मैं आज आई हूँ परदेश। मुझे नहीं सुनना कोई उपदेश, कैसा लग रहा बताओ मेरा वेश? ---------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

अभी खीचूंगी तुम्हारी तस्वीर (शायरी)

Image
अभी खीचूंगी तुम्हारी तस्वीर (शायरी)  -------------------------------------------- आप इतने मत हो अधीर, अभी खीचूंगी तुम्हारी तस्वीर।  जब चलेंगी शीतल समीर, और मिट जाएगी मेरे सिर की पीर। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

आओ लेकर प्रभु का नाम (प्रार्थना)

Image
आओ लेकर प्रभु का नाम (प्रार्थना) -------------------------------------------- आओ लेकर प्रभु का नाम,  शुरू करें हम अपना काम।  दुःखों का होगा काम तमाम,  पूरे होंगे सर्व काम। ईश्वर, अल्लाह तेरो नाम, आओ प्रभु को करें प्रणाम। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  -------------------------------------------- इन आँखों को है किसी की तलाश,  जो नहीं है इनके पास।  दिखेगा फिर लगाए हैं आस,  आज फिर हो रहा इनको आभास। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

लगती है तू राजकुमारी (कविता)

Image
लगती है तू राजकुमारी --------------------------------------- पूछ रही फूलों की क्यारी,  तू क्यों लगती इतनी प्यारी? नैन है तेरे बड़े कटारी,  स्रष्टा ने की कितनी कलाकारी? तू है भू की सुन्दर नारी, लगती है तू राजकुमारी। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तू बड़ी है ख़ुशमिज़ाज (कविता)

Image
तू बड़ी है ख़ुशमिज़ाज ------------------------------------- तू बड़ी है ख़ुशमिज़ाज,  सबका करती तू लिहाज़। ना होती किसी से तू नाराज़, मधुर निकलते हैं अल्फ़ाज़, घर का करती कामकाज। तुझसे ख़ुश है घर-समाज। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  -------------------------------------- तेरा रंग कभी फीका न पड़े, तू निरन्तर प्रगति पथ पर बढ़े। हर महफ़िल में तेरा रंग जमे,  सबको तू अपने रंग में रंगे। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

शायरी

Image
शायरी  ---------------------------------------- तुम हो रही हो मशहूर,  इस बात का मत करना ग़ुरूर। यह तुम्हारे चेहरे का नूर,  सदैव ना रहेगा हुज़ूर। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल