Posts

Showing posts from February, 2025

तारो मेरे प्रभु घनश्याम

Image
 तारो मेरे प्रभु घनश्याम ------------------------------------------ अब ना रहीं हसरतें तमाम, ज़िन्दगी की सुबह गई आई शाम। चहुँओर जीवन में मचा है कोहराम, अब तो तारो मेरे प्रभु घनश्याम। ------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

ना लगाओ मुझ पर कोई इल्ज़ाम

Image
ना लगाओ मुझ पर कोई इल्ज़ाम ------------------------------------------------- ना लगाओ मुझ पर कोई इल्ज़ाम,  मैंने अपनी ज़िन्दगी कर दी है तेरे नाम। अब तो मैं हो गई हूँ आपकी गुलाम,  ऐसा मैं ऐलान करती हूँ आज खुलेआम। ------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

प्रेम के रंगों की कर दो बारिश

Image
प्रेम के रंगों की कर दो बारिश --------------------------------------------- प्रिये तुमसे है मेरी गुज़ारिश, प्रेम के रंगों की कर दो बारिश। गालों पर गुलालों की कर दो मालिश, बस यहीं है इस पर्व पर ख़्वाहिश। --------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तमन्ना है तुम्हारे दीदार की

Image
तमन्ना है तुम्हारे दीदार की -------------------------------------- तमन्ना है तुम्हारे दीदार की, एक बार की नहीं, बारम्बार की। प्यार की, इज़हार की, तुमसे आँखे चार की। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

प्रेम से बोलो सीताराम

Image
प्रेम से बोलो सीताराम ------------------------------------------- ज़िन्दगी में है मुश्किलें तमाम,  फिर भी भजते रहो हरि का नाम।  पूर्ण करेंगे वहीं सर्व काम, प्रेम से बोलो सीताराम। ------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

जीवन में होता है वहीं सफल

Image
जीवन में होता है वहीं सफल --------------------------------------- जीवन में होता है वहीं सफल, जो ना करता किसी की नकल। जिसकी वाणी में ना हो गरल, जो पग बढ़ाता है सँभल-सँभल। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

लगा दूँ तेरे गुलाल

Image
लगा दूँ तेरे गुलाल -------------------------------------------------- सोचता हूँ लगा दूँ तेरे गुलाल, और गुलाबी गालों को कर दूँ लाल। पर डरता हूँ कहीं कोई हो ना जाएं बवाल, इसलिए इस सोच को देता हूँ अभी टाल। ------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इस क्षणभंगुर जीवन में

Image
इस क्षणभंगुर जीवन में  ---------------------------------- इस क्षणभंगुर जीवन में, मैंने क्या-क्या सपने देखे? कुछ पूरे हुए, कुछ अधूरे हुए, कुछ पूरे करने की चाह है, कुछ अधूरे छोड़ कर, पकड़नी नई राह है। इस क्षणभंगुर जीवन में..... ----------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

सदा मुस्कुराएंगे

Image
 सदा मुस्कुराएंगे  ----------------------------------------------- वादा है तुमसे सदा मुस्कुराएंगे, दर्द की दास्तां ना किसी को सुनायेंगे। तेरी यादों की दरिया में डुबकी लगायेंगे, ख्वाबो में आकर तुमसे मिल जायेंगे। ----------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ये गुलाब

Image
ये गुलाब ----------------------------- स्वर्णिम सा ये गुलाब, किसने भेजा है जनाब? यह है बड़ा लाज़वाब, दिखता है बड़ा नायाब। ----------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

नज़र देखने को है बेताब

Image
नज़र देखने को है बेताब --------------------------------- नज़र देखने को है बेताब, मोहब्बत है तुमसे बेहिसाब। अब तो आ जाओ जनाब, उमड़ रहा प्यार का सैलाब। --------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

क्या है आपकी ख़ूबसूरती का राज़?

Image
क्या है आपकी ख़ूबसूरती का राज़? -------------------------------------------- क्या है आपकी ख़ूबसूरती का राज़? जानना चाहता है ये जन समाज। अगर आपको ना हो एतराज़, तो शीघ्र बता दो ना आज। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मेरी शोभा, मेरी जान

Image
मेरी शोभा, मेरी जान ---------------------------- मेरी शोभा, मेरी जान, तुममें बसते मेरे प्रान। तुझ पर ये दिल कुर्बान, तू सदा रहे कीर्तिमान। ---------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इश्क़ का जाम

Image
 इश्क़ का जाम ----------------------------------------------- पिलाया है तुमने जब से इश्क़ का जाम,  ना दिन कटता है, ना कटती है शाम।  सोना भी अब हो गया है हराम,  पुकारता हूँ बस तेरा ही नाम। ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

अरी ओ हुज़ूर

Image
अरी ओ हुज़ूर ------------------------------- अरी ओ हुज़ूर, तुम हो कोहिनूर। सौन्दर्य से भरपूर, देखकर नाचें मन मयूर। ------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

प्यार का इज़हार

Image
प्यार का इज़हार  ------------------------------------------------ सोचता हूँ कर दूँ अपने प्यार का इज़हार, उमड़ने लगा है दिल में इश्क़ का ज्वार। तुझसे ही होगी मेरी जिन्दगी गुलज़ार, तेरे बिना जीना अब है दुश्वार। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल