Posts

Showing posts from August, 2024

मोहब्बत भरी ये तुम्हारी निगाह

Image
मोहब्बत भरी ये तुम्हारी निगाह ------------------------------------------- मोहब्बत भरी ये तुम्हारी निगाह, बता दो किसकी तकती हैं राह? किसको देखने की रखती हैं चाह? किस छवि को आँखों में देंगी पनाह? ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ऐ मनुज तू न कर ऐसे काम

Image
ऐ मनुज तू न कर ऐसे काम ------------------------------------ ऐ मनुज तू न कर ऐसे काम, जिनका हो बुरा परिणाम। और तू हो जाएं बदनाम, अतः अपने ऊपर लगा लगाम। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मोहब्बत का बुरा था अंजाम

Image
 मोहब्बत का बुरा था अंजाम ------------------------------------------------ हमारी मोहब्बत का बुरा था अंजाम, ना ही मुझको प्यार मिला हुए बदनाम। इश्क़ का बड़ा कठिन होता है एग्जाम, पास होते है कुछ ही बाकी सब नाकाम। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

लिखी थी एक ग़ज़ल

Image
 लिखी थी एक ग़ज़ल ---------------------------------------------- तेरी चाहत में लिखी थी एक ग़ज़ल, पर तूने मेरे इश्क़ का कर दिया क़तल। क़िस्मत में किया जब रब ने फेरबदल, तो प्यार मेरा कैसे होता मुक़म्मल? ---------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मिलना एक इत्तिफ़ाक़ था

Image
मिलना एक इत्तिफ़ाक़ था -------------------------------------------- तुमसे मिलना एक इत्तिफ़ाक़ था, पर बिछड़ना बड़ा दर्दनाक था। तुम्हारा इरादा बड़ा नापाक़ था,  इश्क़ करना तुम्हारे लिए मज़ाक था।  -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

अधूरा प्यार

Image
अधूरा प्यार -------------------------------------------------- जब नसीब में लिखा था अधूरा प्यार, तो क्यों समझते हो उसे क़सूरवार? कैसे हो सकती थी दोनों की आँखें चार? जब विधाता ने उड़ा दिया गर्द का ग़ुब्बार। -------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इश्क़ है तुमसे बेहिसाब

Image
इश्क़ है तुमसे बेहिसाब ------------------------------- इश्क़ है तुमसे बेहिसाब, क्या तुम्हें पता है जनाब? मिलने को दिल है बेताब,  कभी आकर दे दो गुलाब। ------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

कुछ करने का जुनून

Image
कुछ करने का जुनून -------------------------------------------------- ज़िन्दगी में कुछ करने का जुनून, मुझे एक पल भी नहीं देता है सुकून। भाग्य मेरा चमकेंगा जैसे चमकता है मून, काँटों में खिलूंगा जैसे खिलता प्रसून। -------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

क़िस्मत चमकेगी हमारी

Image
क़िस्मत चमकेगी हमारी ----------------------------------------- एक दिन क़िस्मत चमकेगी हमारी, रुपयों से भरी होगी मेरी अलमारी। मोटर कार मेरे पास होगी फ़रारी, लोग मुझें देखेंगे चढ़कर अटारी। ----------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मासूम है तुम्हारी अदा

Image
 मासूम है तुम्हारी अदा ------------------------------------------- कितनी मासूम है तुम्हारी अदा? जो देख ले वह हो जाए फ़िदा। आनन्द हो आपके जीवन में सर्वदा, प्रभु जी ना दे आपको कोई विपदा। ------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

अपना भारत देश महान

Image
अपना भारत देश महान ----------------------------------- जय जवान, जय किसान, अपना भारत देश महान। तिरंगा है इसकी शान, तन-मन-धन इस पर क़ुर्बान। आओ करें इसका बखान, जग में सदा रहे देदीप्यमान। ---------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तमन्ना किसी की ना अधूरी रहे

Image
तमन्ना किसी की ना अधूरी रहे ------------------------------------------ तमन्ना किसी की ना अधूरी रहे,  जिसे चाहो उससे ना दूरी रहे। छोड़ना ना किसी की मजबूरी रहे,  प्रेम कहानी सभी की पूरी रहे। ----------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इश्क़ का लगाकर रोग

Image
इश्क़ का लगाकर रोग ------------------------------ इश्क़ का लगाकर रोग, कहाँ चले जाते हैं लोग? कब मिटेगा मेरा वियोग? होगा कब उनसे संयोग? ------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

आकर मुझसे ले-ले गुलाब

Image
आकर मुझसे ले-ले गुलाब ---------------------------------- मनुज कोई ऐसा नायाब, जो ना हो चरित्र का खराब। झाड़े ना किसी पर रुआब, पीता ना हो सिगरेट, शराब। सूरत हो जिसकी लाजवाब, आकर मुझसे ले-ले गुलाब। --‐------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

हुस्न का क़हर

Image
हुस्न का क़हर ---------------------------------------- क्यूँ बनकर समंदर की लहर, ढाती हो अपने हुस्न का क़हर। लोग खाकर ना मर जाए ज़हर,  ऐ हुस्न की परी अब तू जा ठहर। ---------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ज़िंदगी का सफ़र

Image
ज़िंदगी का सफ़र ----------------------------------------------------- कितना कठिन होता है ज़िंदगी का सफ़र, अगर साथ ना हो अपना हमसफ़र। शूल जैसी मुश्किलें मिलती है हर डगर, हमसफ़र बढ़ाता है आगे उनको उखाड़ कर। ----------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

मैं समन्दर सा हूँ खारा

Image
मैं समन्दर सा हूँ खारा ----------------------------- मैं समन्दर सा हूँ खारा,  फिरता मारा-मारा। कोई कहता है आवारा,  कोई कहता बेचारा। ---------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

चींटी से सीखो सबक़

Image
चींटी से सीखो सबक़ ------------------------------ चींटी से सीखो सबक़, कर्म करते रहो अथक। बदलेगा एक दिन लक, इसमें नहीं है कोई शक। ------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

तेरी सादगी की क्या दूं मिसाल?

Image
तेरी सादगी की क्या दूं मिसाल? --------------------------------------- तेरी सादगी की क्या दूं मिसाल? जो देख ले वो हो जाए निहाल। अप्सरा सी तू लगती फ़िलहाल,  होठों की हँसी तेरी है कमाल। -------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ऐ मेरे परवरदिगार

Image
ऐ मेरे परवरदिगार --------------------------------- ऐ मेरे परवरदिगार, तू ही जगत् का है आधार, कितना है तू उदार? महिमा आपकी अपरम्पार। --------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ज़िंदगी जीते हैं मुस्कुरा कर

Image
ज़िंदगी जीते हैं मुस्कुरा कर -------------------------------------------- ज़िंदगी जीते हैं मुस्कुरा कर, हँसते हैं ग़मों को भुलाकर। कर्म करते हैं नहीं अलसाकर, चमकेंगे एक दिन हम जगमगाकर। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल  

ज़िंदगी कैसे रही है गुज़र?

Image
ज़िंदगी कैसे रही है गुज़र? ------------------------------------------------ ज़िंदगी कैसे रही है गुज़र? हाल किसको सुनाऊँ मैं दिल खोलकर? कट रही है उम्र रो-रो कर, ज़ख्म जाते हैं फिर से उभर। विधाता ने ढाया ये कैसा कहर? कोई आकर पिला दे मुझे ज़हर। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

कुछ नहीं है मेरे पास

Image
कुछ नहीं है मेरे पास ------------------------------ कुछ नहीं है मेरे पास,  ना है मेरा कोई ख़ास। ज़िंदगी है बड़ी उदास, अब रुदन है नहीं है हास। रुक रही है मेरी साँस,  विचार आया अनायास। ------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

आपकी ज़िन्दगी सदा रहे गुलज़ार

Image
आपकी ज़िन्दगी सदा रहे गुलज़ार ------------------------------------------------ आपकी ज़िन्दगी सदा रहे गुलज़ार, यूं ही बनाए रखें अपना प्यार-दुलार, रहूंगा सदा मैं आपका शुक्रगुज़ार, लाइक, कमेंट करना ना भूलें एक बार। ------------------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल 

ज़िन्दगी में आते रहेंगे तूफ़ान

Image
ज़िन्दगी में आते रहेंगे तूफ़ान --------------------------------------- ज़िन्दगी में आते रहेंगे तूफ़ान,  पर दोस्त तू मत खोना मुस्कान। एक दिन होगा तेरा उत्थान, बीतेगी रात होगा विहान। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

आओ लहराए हम सब तिरंगा

Image
आओ लहराए हम सब तिरंगा ---------------------------------------- बहा दो दिलों में प्रेम की गंगा, नफ़रतें मिटा दो हो ना फिर दंगा। रब रखें सबको यहाँ भला-चंगा, आओ लहराए हम सब तिरंगा। ---------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

इश्क़ है तुमसे बेशुमार

Image
इश्क़ है तुमसे बेशुमार ------------------------------------ इश्क़ है तुमसे बेशुमार,  आज से नहीं वर्षों से यार। क्या प्यार मेरा है स्वीकार? व्यक्त कर दो एक बार। आओ बन जाओ मेरा परिवार, मिलकर मनाएं हम त्योहार। ------------------------------------ मनोज कुमार अनमोल

जहाँ चाह है वहाँ राह है

Image
जहाँ चाह है, वहाँ राह है ----------------------------- जहाँ चाह है, वहाँ राह है,  इश्क़ तुमसे बेपनाह है। कण-कण में अल्लाह है, तू ही मेरी हमराह है। मोहब्बत नहीं गुनाह है, मैं धूप तू छाँह है। ----------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

जब खुलेगी तुम्हारे जीवन की किताब

Image
जब खुलेगी तुम्हारे जीवन की किताब ----------------------------------------------- रब के दर पर जब पहुंचोगे जनाब, अपने कर्मों का देना होगा हिसाब।  तुम्हारा चेहरा हो जाएगा बेनक़ाब, जब खुलेगी तुम्हारे जीवन की किताब। ----------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

बीतेगी अंधेरी रात

Image
बीतेगी अंधेरी रात ------------------------------------- बीतेगी अंधेरी रात, सुन्दर होगा फिर प्रभात। क़िस्मत चमकेगी अकस्मात् , बदलेंगे मेरे हालात। ------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

ज़िंदगी में होता है वहीं सफल

Image
ज़िंदगी में होता है वहीं सफल --------------------------------------- ज़िंदगी में होता है वहीं सफल, जो कर्म करता है प्रतिपल। जिसके अन्दर होता है आत्म बल, इरादे होते हैं जिसके अटल। ---------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

हुस्न का दीदार

Image
हुस्न का दीदार -------------------------------------------- अपने हुस्न का दीदार, करा दो ना एक बार। करता हूँ तुमसे बेइंतहा प्यार, मेरे प्रणय निवेदन को करो स्वीकार। -------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल 

तेरे सुर्ख़ होठों की मुस्कान

Image
तेरे सुर्ख़ होठों की मुस्कान ---------------------------------------- तेरे सुर्ख़ होठों की मुस्कान, खींच लेती हर किसी का ध्यान। कोकिल सी मधुर तेरी ज़बान, सुनकर तृप्त होते हैं कान। हुस्न का नहीं तुझे गुमान, तू सदा रहे आयुष्मान। --------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल   

मेरी ज़िन्दगी का है यह उसूल

Image
मेरी ज़िन्दगी का है यह उसूल ------------------------------------------------- मेरी ज़िन्दगी का है यह उसूल, किसी की राह का नहीं बनना शूल। मैं ना करता बातें किसी से फ़िज़ूल, काम में रहता हूँ सदा मशग़ूल। परिस्थितियाँ चाहे जितनी हो प्रतिकूल,  अपने को मैं कर लेता हूँ उनके अनुकूल। ------------------------------------------------- मनोज कुमार अनमोल